पुणे, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला टेनिस टीम को मंगलवार को यहां बिली जीन किंग कप के ग्रुप चरण के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में प्रतिस्पर्धा करते हुए मेजबान टीम ने शानदार शुरुआत की जब श्रीवल्ली भामिदिपति ने आइशी दास को 6-1, 6-1 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई।
हालांकि न्यूजीलैंड ने इसके बाद जोरदार वापसी की। सहजा यमलापल्ली दूसरे एकल में लुलु सुन के अनुभव की बराबरी नहीं कर सकीं और 3-6, 3-6 से हार गईं।
निर्णायक युगल मुकाबले में अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बारे की अनुभवी जोड़ी को लुलु सुन और मोनिक बैरी की न्यूजीलैंड की जोड़ी के खिलाफ 3-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी जिससे मेहमान टीम ने मुकाबला जीत लिया।
भारत बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में थाईलैंड का सामना करेगा।
भाषा सुधीर
सुधीर