(शिरिष बी प्रधान)
काठमांडू, 30 मार्च (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भूकंप प्रभावित बैंकॉक में आयोजित होने वाले ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की यात्रा करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह ओली की पदभार संभालने के बाद थाईलैंड की पहली यात्रा होगी। ओली मंगलवार को पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड के लिए रवाना होंगे।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर ओली देश की यात्रा पर जा रहे हैं।
थाईलैंड, एक से पांच अप्रैल तक बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के छठें शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
नेपाल के प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, ओली ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व विदेश मंत्रियों और विदेश मामलों के विशेषज्ञों के साथ अपनी आगामी यात्रा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने ओली को इस यात्रा से विशेषकर आर्थिक विकास, संपर्क, ऊर्जा, पर्यटन संवर्धन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी।
म्यांमा और थाईलैंड में शुक्रवार को आये 7.7 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित