मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) मुंबई के दक्षिण क्षेत्र साइबर पुलिस ने बिना अनुमति के डिजिटल मंचों पर हिंदी फिल्म ‘छावा’ प्रसारित करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुणे के दौंड निवासी सागर रंधावन (26) को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘रंधावन ने ‘छावा’ फिल्म को अपलोड करने के लिए ‘होस्टिंजर’ से एक डोमेन खरीदा था और एक एप्लिकेशन बनाया था, जिसके जरिए फिल्में प्रसारित की जाती थीं। इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यूजर को पैसे देने पड़ते थे। रंधावन को ‘एंटी-पायरेसी एजेंसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की शिकायत पर हिरासत में लिया गया।’
अधिकारी के अनुसार जांच से पता चला कि 1,818 इंटरनेट लिंक के माध्यम से अवैध रूप से फिल्म का प्रसारण किया जा रहा था जो कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश