बिजनौर (उप्र), 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पिछले तीन महीनों में तीन लोगों को शिकार बनाने वाले तेंदुए को बुधवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
वन रेंजर दुष्यंत कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह चांदपुर के कुलचाना गांव में तेंदुआ पिंजरे में फंसा हुआ मिला।
कुमार ने बताया, ‘पिछले कुछ महीनों में इस इलाके में तेंदुए द्वारा इंसानों को शिकार बनाने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। तेंदुओं को पकड़ने के लिए इलाके में कई जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं।’
अधिकारियों के मुताबिक पिछले तीन महीनों में इलाके में तेंदुए ने दो महिलाओं और एक पुरुष को मार डाला है।
भाषा सं सलीम देवेंद्र
देवेंद्र