ठाणे, 21 अगस्त (भाषा) जिले की कल्याण बार एसोसिएशन ने बुधवार को अपने सभी सदस्यों से अपील की कि बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार आरोपी की पैरवी न करें।
बार एसोसिएशन के कार्यालय में लगाए गए एक नोटिस में कहा गया है कि बदलापुर शहर के निवासियों ने अधिवक्ताओं से आरोपी की पैरवी नहीं करने की अपील की थी और बार एसोसिएशन ने उनके अनुरोध को मानने का फैसला किया है।
मुंबई से 53 किलोमीटर दूर बदलापुर में एक स्कूल के शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किये जाने के आरोप में मंगलवार को एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया था और इस घटना को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को आरोपी की पुलिस हिरासत 26 अगस्त तक बढ़ा दी।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश