लखनऊ, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों के लिए पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने, राहत कार्यों की निगरानी करने तथा प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जाए और एक रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।
मौसम विभाग के अनुसार, बाराबंकी जिले की राम सनेही घाट तहसील में सात मिमी और अंबेडकरनगर जिले के टांडा में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई।
उसने बताया कि बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई और गोरखपुर में 1.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ (हवाई अड्डा), देवरिया, धनघटा (संत कबीर नगर जिले में) और बिजनौर में एक मिमी बारिश दर्ज की गई।
भाषा जफर सिम्मी
सिम्मी