बाराबंकी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सैयद सालार साहू गाजी मेले पर रोक लगाने की मांग

Ankit
4 Min Read


बाराबंकी (उप्र), 27 मार्च (भाषा) बाराबंकी में स्थानीय भाजपा नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों ने बृहस्पतिवार को यहां उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर सतरिख में सैयद सालार साहू गाजी के नाम पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।


इससे पहले संभल में इसी तरह का विवाद हुआ था।

संभल के अधिकारियों ने आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भतीजे और सैन्य कमांडर सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले मुस्लिम मेले ‘नेजा मेला’ के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि लूटपाट के उद्देश्य से देश में आए किसी व्यक्ति की याद में मेला लगाना उचित नहीं है। संभल में तीन दिवसीय नेजा मेला 25 मार्च से आयोजित होना था।

सैयद सालार साहू गाजी मेला सतरिख कस्बे में सैयद सालार साहू गाजी की मजार के इर्द-गिर्द आयोजित होने वाला एक वार्षिक समागम है। यह मेला ज्येष्ठ महीने (मई और जून के बीच पड़ने वाला हिंदू कैलेंडर महीना) के पहले बड़े मंगल के बाद आने वाले शनिवार को लगता है।

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को संबोधित ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि सैयद सालार साहू गाजी विदेशी आक्रमणकारी महमूद गजनी के बहनोई और सेनापति थे। उन्होंने तर्क दिया कि उनके नाम पर मेले की अनुमति देना अनुचित होगा, खासकर तब जब संभल में इसी तरह के आयोजन पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘संभल में पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि आक्रमणकारियों या लुटेरों के नाम पर कोई मेला नहीं लगेगा। यही नियम बाराबंकी में भी लागू होना चाहिए और इस मेले की अनुमति रद्द की जानी चाहिए।’

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गलत तथ्यों और इतिहास के आधार पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है साथ ही ऐसी कुरीतियों और परंपराओं पर रोक लगनी चाहिए।

इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मधुमिता सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले पर विस्तृत जानकारी देंगी।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अनूप कुमार यादव ने बताया कि विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी के बहनोई सैय्यद सालार साहू गाजी के नाम पर सतरिख में मेला लगता है। पुलिस-प्रशासन से मांग है कि जब संभल में नेजा मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गयी तो तो सतरिख में भी मेला न लगने दिया जाए।

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी ने दावा किया कि सतरिख में जिस जगह गाजी के नाम पर मेला लगता है वह हिंदुओं का देव स्थान है।

उन्होंने कहा,‘‘ वहां पर आज भी एक चक्र लगा हुआ है। ऐसे में वहां सालार साहू की कब्र बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जिला प्रशासन से मांग है कि वहां लगने वाला मेला हर हाल में बंद हो।’’

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संभल की तरह बाराबंकी के सतरिख में हर साल लगने वाले सैयद सालार साहू गाजी के मेले को भी प्रतिबंधित करने की मांग की जाएगी।

भाषा सं. सलीम शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *