बागपत (उप्र) नौ अगस्त (भाषा) बागपत जिले में निरपुड़ा गांव के जंगल में शुक्रवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रेंजर संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिली कि एक तेंदुआ मृत मिला है।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम ने इस मृत मादा तेंदुए को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि मादा तेंदुए की मौत कैसे हुई।
इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेतों में काम कर रहे थे, तभी उन्हें एक मृत तेंदुआ मिला जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दी।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी