बाइक पर प्याज बम लेकर जा रहे थे युवक, अचानक हो गया विस्फोट, धमाके से एक युवक की मौत, कई घायल

Ankit
3 Min Read


एलुरु: Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक पर प्याज बम ले जा रहे युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बम ले जाते वक्त बाइक एक गड्ढे से टकरा गई। जिसके बाद बम फट गया। धमाका होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे।


Read More: PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकानाएं 

Andhra Pradesh मिली जानकारी के अनुसार, घटना एलुरु जिले का है। दरअसल, यहां दिवाली के लिए दो युवक बाइक पर थैले में प्याज बम ले जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक गली में पहुंची और गड्ढा में गिर गई। जिसके बाद बाइक पर रखा बम से भरा थैला जमीन पर गिर गया और फिर अचानक विस्फोट हो गया। इसके बाद पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया। वहीं हादसास्थल के पास खड़े चार-पांच विस्फोट में घायल हो गए।

Read More: Gas Cylinder Rate Hike Latest News : त्योहारी सीजन में जनता पर महंगाई की मार.. इतने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर, आज से नए रेट लागू 

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद स्कूटर पर दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से स्कूटी से जा रहे हैं। उस गली की सड़क आगे जाकर चौड़ी हो जाती है और मेन सड़क से मिल जाती है, स्कूटी जब वहां पहुंचची है तभी अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5-6 लोग घायल हुए हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *