मुंबई, चार जनवरी (भाषा) मुंबई में शनिवार दोपहर बांद्रा की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 20 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में अपराह्न करीब तीन बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां, पानी के टैंकर, दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष