बांदा (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) बांदा जिले में मटौंध क्षेत्र में रविवार तड़के एक शिक्षामित्र ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान मटौंध क्षेत्र के आलमखोर गांव की प्राथमिक पाठशाला में तैनात शिक्षामित्र शिवकुमार अहिरवार (48) के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
अहिरवार के छोटे भाई राजेंद्र के मुताबिक, अहिरवार शराब पीने का आदी था और पिछले तीन दिन से शराब के लिए पैसे न दिए जाने पर परिवार के लोगों से झगड़ा कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी और उसके तीनों बेटों ने शनिवार को थाने में इसकी शिकायत भी की थी। पुलिस के पहुंचने पर वह जंगल की तरफ भाग गया था और रात में किसी समय घर लौटा।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उसका शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान