Bangladesh Violence Video: ढाका। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। उपद्रवियों ने बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर हमला बोला दिया। शेख मुजीबुर्रहमान का ये घर राजधानी ढाका में स्थित है। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने घर पर कब्जा जमाने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, कई अन्य इलाकों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं देखने को मिली हैं। भीड़ ने शेख मुजीबुर्रहमान के स्मारक को भी तोड़ दिया।
Read More: Raipur VIP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर.. रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग शेख मुजीबुर्रहमान के घर में घुस गए। इस दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की गई और फिर उसमें आग लगा दी गई। यह घटना ऐसे समय हुई जब उनकी बेटी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ‘ऑनलाइन’ जनता को संबोधित कर रही थीं। हिंसा की इस घटना के बाद पूरे देश में तनाव का माहौल बना हुआ है, और सुरक्षा बलों को स्थिति संभालने के लिए तैनात कर दिया गया है।
Read More: Nurse Suspended for using ‘Feviquick’: घाव पर टांके की जगह नर्स ने लगाया फेविक्विक, सरकारी अस्पताल की नर्स सस्पेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हिंसा तब भड़की जब बुलडोजर जुलूस का ऐलान हुआ। यह हमला सुरक्षाबलों के सामने ही हुआ, वो भीड़ को रोकने की सिर्फ खानपूर्ति करते दिखे और भीड़ धनमंडी-32 आवास में घुस गई। दरअसल, पूर्व पीएम शेख हसीना का संबोधन आवामी लीग की अब भंग हो चुकी छात्र शाखा छात्र लीग द्वारा आयोजित किया गया था। शेख हसीना ने अपने संबोधन में देशवासियों से वर्तमान शासन के खिलाफ संगठित प्रतिरोध करने का आह्वान किया।
Read More: chardham yatra registration 2025: चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होगा पंजीकरण..जानें पूरी खबर
हसीना ने ऑनलाइन भाषण में स्पष्ट रूप से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “उनके पास अभी भी इतनी ताकत नहीं है कि वे राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और उस स्वतंत्रता को बुलडोजर से नष्ट कर सकें, जिसे हमने लाखों शहीदों के जीवन की कीमत पर अर्जित किया है। वे इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं… लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि इतिहास अपना बदला लेता है।”
बांग्लादेश: अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए भीड़ ने ढाका के धनमंडी 32 में शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक और आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। pic.twitter.com/tYQM39sTo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025