बांग्लादेश की स्थिति के मद्देनजर बिहार में अलर्ट जारी |

Ankit
1 Min Read


पटना, छह अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बिहार के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अतिरिक्त पुलिस निदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, बांग्लादेश के नजदीकी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ऐसे सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।’’

हालांकि बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नहीं है, लेकिन राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करता है, जिसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठिए भारत में घुसने के लिए करते हैं।

इसके अलावा, राज्य के घनी आबादी वाले पूर्वोत्तर भाग ‘‘सीमांचल’’ के जिलों में अवैध प्रवासियों की आमद की आशंका रहती है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में दाखिल होते हैं।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

भाषा अनवर खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *