महाकुंभ नगर (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) महाकुंभ नगर की कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की घटना का वीडियो भ्रामक रूप से प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने के लिए शनिवार को 34 सोशल मीडिया एकाउंट्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के मुताबिक, बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की घटना को प्रयागराज की घटना बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में 14 फरवरी को आग लगने से 300 लोगों की मृत्य हो गई।
जांच में पता चला कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो बांग्लादेश में 2022 में घटित ट्रेन हादसे का है जिसमें ढाका-सिलहट रेल लाइन पर परबत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई थी। कोतवाली पुलिस ने 34 सोशल मीडिया एकाउंट्स के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस ने बताया कि महाकुंभ मेला के प्रारम्भ से अभी तक महाकुंभ से संबंधित भ्रामक वीडियो/फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करके भ्रामक दुष्प्रचार करने के संबंध में शनिवार को दर्ज प्राथमिकी समेत 12 प्रकरणों में कुल 171 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुंभ मेला पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत