इस्लामाबाद, छह अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के पीछे ‘‘उत्पीड़न’’ को मुख्य कारण बताते हुए जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के खिलाफ जारी कार्रवाई को समाप्त करने का आह्वान किया।
खान (71) ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में वकीलों के एक समूह से बात करते हुए यह टिप्पणी की।
जेल में उनसे मिलने वाले वकीलों में से एक इंतजार पंजुथा ने खान के हवाले से कहा कि ‘‘आठ फरवरी के चुनाव से पहले देखे गए उत्पीड़न के गंभीर परिणाम हुए और नौ मई को गढ़े गए विमर्श का जवाब चुनावों में जनता ने दिया। धांधली वाले चुनावों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।’’
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता रऊफ हसन को जमानत मिलने के बाद उन्हें मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया।
आतंकवाद निरोधी अदालत ने उन्हें विस्फोटक रखने के मामले में जमानत दे दी है।
हसन को 22 जुलाई को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम 2016 (पीईसीए) के तहत दर्ज एक मामले में इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया था।
भाषा शफीक रंजन
रंजन