बहराइच (उप्र) तीन फरवरी (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र से सटे उर्रा गांव के एक फार्म हाउस में सेफ्टी टैंक में सोमवार को सात वर्ष का एक तेंदुए मृत मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी शिवशंकर ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि ककरहा रेंज के वनक्षेत्र के बाहर उर्रा गांव में रणवीर मौर्या नामक किसान के घर के पीछे बनी ‘लैट्रीन’ के मिट्टी से पटे सेफ्टीटैंक में सोमवार को एक तेन्दुआ मृत पाया गया।
शिवशंकर के अनुसार शव के प्राथमिक निरीक्षण के मुताबिक मृत नर तेन्दुए की उम्र लगभग सात वर्ष आंकी गयी, जिसके आंख, नाखून समेत समस्त अंग सुरक्षित पाए गए हैं।
डीएफओ ने बताया कि नर तेन्दुए के शव का अन्त्य परीक्षण तीन डाक्टरों के गठित पैनल द्वारा किया गया।
उनके अनुसार तत्पश्चात विस्तृत परीक्षण हेतु तेन्दुआ के आन्तरिक अंगों का विसरा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली भेजने हेतु सुरक्षित कर लिया गया है। मृत तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार