बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार |

Ankit
2 Min Read


बहराइच, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, हरदी थानाक्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान महाराजगंज कस्बे के रहने वाले फेरू उर्फ शेरू तथा शरीफ के रूप में हुई है।

इससे पहले हिंसा को लेकर सौ से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम नयन सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना की गयी थी।

उन्होंने बताया कि साक्ष्यों की जांच के दौरान सामने आई जानकारी के आधार पर फेरू और शरीफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बीच गोली चलने से रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्र (22) की मौत हो गयी थी, जिसके बाद महसी, महाराजगंज कस्बे, सधुवापुर सहित आसपास के गांवों व बहराइच शहर में 13 और 14 अक्टूबर को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *