कोच्चि, 15 अप्रैल (भाषा) केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस के मंगलवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से 15 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और करीब 25 अन्य लोग घायल हो गए। अग्निशमन एवं बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस में बैठी लड़की दुर्घटना में वाहन से बाहर गिर गई और बस के अगले पहियों के नीचे फंस गई।
एर्नाकुलम जिले के कवलंगड पंचायत क्षेत्र में दुर्घटना स्थल पर अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने के बाद ही लड़की को निकाला जा सका।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से किसी की हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि जब यह दुर्घटना हुई, तब बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि यह बस इडुक्की जिले के कुमिली से एर्नाकुलम जा रही थी।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश