बस कुछ दिन बाद बदलेगी इन लोगों की किस्मत, शनि की चाल बनाएगी मालामाल, हर तरफ से होगी पैसों की बारिश

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: These three zodiac signs will become rich due to shani gochar ज्योतिष के अनुसार, शास्त्रों में शनि देव को न्याय के देवता कहा जाता है। शनि देव को खुश रखने वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है। शनि देव को भक्तों पर कर्म के आधार पर फल देने वाला ग्रह माना गया है। वैसे तो शनि देव धीमी ग​ति से ही चलते हैं। जिस कारण से जिन जातकों की कुंडली में शनि जिस भाव में बठते हैं या फिर द्दष्टि डालते है उनके फल में धीमापन आ जाता है। आपको बता दें कि शनि देव 18 अगस्त को रात 10 बजकर 3 मिनटपर पूर्वाभाद्रपद के पहले चरण में प्रवेश कर जाएंगे। जिससे कई राशियों के लोगों पर कृपा होगी। आइए जानते है किन लोगों को होगी शनि देव की कृपा।


Read More: Bangladesh Violence: यहां फिर भड़की हिंसा, 14 पुलिसकर्मी समेत 97 लोगों की मौत, 300 से अधिक जवान घायल 

These three zodiac signs will become rich due to shani gochar मिथुन राशि: इन लोगों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इन लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी। साथ ही इन लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी। नौकरीपेशा लोगों को धन के लाभ होंगे। आपके मान-सम्मान और सुख-साधनों में वृद्धि देखने को मिलेगी।

Read More: Third Monday of Sawan 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजा शिवालय… 

तुला राशि: तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं। ऐसे में शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के पहले चरण में जाना तुला राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। करियर में पिछले दिनों से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त होंगी और नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे। नौकरी के साथ-साथ अतिरिक्त धन की भी प्राप्ति होगी। आय में इजाफा देखने को मिलेगा।

Read More: सावन के तीसरे सोमवार आज बन रहा बेहद दुर्लभ योग, इन राशि वालों पर विराजमान होंगे बुध ग्रह… 

कुंभ राशि: शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के पहले चरण में जाना कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा संकेत है। कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहे है ऐसे में शनिदेव इस राशि के जातकों पर अपने विशेष कृपा बरसाएंगे। जिस राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा होता है शनिदेव उनको ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं। शनि का गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु की विशेष कृपा मिलेगी। आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *