बस्तर में लाल आतंक पर फिर बड़ा प्रहार, नक्सल फ्रंट पर जवानों ने दी बड़ी चोट |

Ankit
4 Min Read


रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर साल की सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है, बीजापुर और कांकेर जिले में टारगेट-26 के तहत चलाए गए ऑपरेशन में 30 नक्सली ढेर हो गए..भारी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए..हालांकि घटना में एक जवान भी शहीद हो गया..गुरुवार को रेड कॉरिडोर में सुबह से ही दो अलग-अलग जगह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब 7 घंटे तक मुठभेड़ चली… सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि.. इस बार की गर्मी में उखड़ रहे नक्सलियों के पांव.. आमतौर पर गर्मियों में ही बड़े हमले बोलते हैं नक्सली..लेकिन इस बार खुद ही फोर्स का शिकार बन रहे हैं नक्सली.. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने… साय सरकार और सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई..


“नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।…छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।… मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर… समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है… अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।”

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक नक्सलियों के खात्मे की उल्टी गिनती तेज हो गई है…मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए दिशा में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली.. दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया.. हालांकि इस मुठभेड़ में 1 जवान भी शहीद भी हो गया है.. बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच गुरुवार को सुबह से मुठभेड़ हुई..। जिसमें 26 नक्सली ढेर हो गए..जबकि कांकेर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है..

READ MORE: Indian Bhabhi Sexy Video: पिंक ब्रा में मॉडल भाभी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी अदाएं देख दीवाने हुए लोग 

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है..। सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है..। इस ऑपरेशन को DRG, कोबरा 210 और STF के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया… साय सरकार ने सुरक्षा बलों को इस कामयाबी पर बधाई दी और नक्सलियों के खात्मे की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई…

साय सरकार ने जब से छत्तीसगढ़ की कमान संभाली है.. नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है.. सुरक्षा बलों को कई कैंप नक्सलियों के गढ़ों में ही बनाए गए हैं… जिसका फायदा सुरक्षा बलों को मिला है.. नक्सलियों के गढ़ों को घुसकर उन्हें चुनौती दी जा रही है.. यही वजह की अब तक कई बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है… साय सरकार के आने के बाद अब तक 300 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं..जबकि 2025 में ही 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है..

अगर सुरक्षा बलों को इसी तरफ सपोर्ट मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का टारगेट पूरा किया जा सकेगा…

READ MORE:



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *