कराची, तीन मार्च (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक महिला आत्मघाती बम हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में एक जवान की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर जारी एक एक बयान में बताया कि हमलावर ने कलात जिले के मुगलजई क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक बल के काफिले को निशाना बनाया।
किसी भी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में ऐसे कम मामले सामने आए हैं, जहां एक आत्मघाती हमले को महिला द्वारा अंजाम दिया गया हो।
कलात के उपायुक्त बिलाल शब्बीर ने मृतक संख्या की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, ‘‘ एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में एफसी का एक सैनिक मारा गया और चार अन्य घायल हो गए।’’
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अताउल्लाह नामक शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की।
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 170 किलोमीटर (105 मील) दक्षिण-पश्चिम में कलात में सोमवार को यह हमला हुआ था।
सोशल मीडिया पर सामने आईं घटनास्थल की तस्वीर में फ्रंटियर कोर का एक जला हुआ वाहन नजर आ रहा है। इस हमले में वाहन के दरवाजे भी उड़ गए हैं।
भाषा वैभव राजकुमार
राजकुमार