बलिया में युवक ने लॉज में पत्नी की हत्या की, आत्महत्या का प्रयास किया

Ankit
3 Min Read


बलिया (उप्र), 31 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण धारदार हथियार से कथित तौर पर अपनी पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया और आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि इस इस घटना में विवाहिता की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज के मैनेजर ने रविवार रात को पुलिस को सूचना दी कि लॉज के एक कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है और न ही कोई हरकत हो रही है।

एसपी ने कहा कि सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी (नगर) व कोतवाली पुलिस ने अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला, जहां एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े मिले। कमरे में खून बिखरा पड़ा मिला।

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवती की शिनाख्त आरटीआई चौकी, मोहनपुरवा पीर नगर, गाजीपुर निवासी नेहा परवीन (29) और युवक की पहचान प्रेम चक उमरगंज, थाना बलिया शहर कोतवाली निवासी जमील अहमद (30) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि लड़की के गर्दन पर कटे का निशान मिला है, वहीं लड़के के कलाई पर कटे का निशान है। कमरे से एक चाकू भी बरामद हुआ है।

एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने पहले चाकू से युवती के गर्दन पर वार किया और फिर खुद अपनी कलाई काट ली।

उन्होंने बताया कि दोनों ने अदालत में विवाह किया था। सूत्रों के अनुसार युवक के परिजन इस विवाह से खुश नहीं थे, इसीलिए युवक अपनी पत्नी के साथ ओक्डेनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित लॉज में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *