‘बर्ड फ्लू’ से घबराने की जरूरत नहीं, नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे: आंध्र के मंत्री |

Ankit
2 Min Read


अमरावती, 13 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मंत्री के. अच्चन्नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य में ‘बर्ड फ्लू’ के प्रकोप से घबराने की कोई जरूरत नहीं है और इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।


पशुपालन मंत्री ने लोगों से अनावश्यक अफवाह नहीं फैलाने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग झूठ कह रहे हैं कि 40 लाख मुर्गियों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य भर में कुल 10.7 करोड़ मुर्गियों में से हाल के दिनों में 5.4 लाख की मौत हुई है।

अच्चन्नायडू ने मुख्यमंत्री आवास के निकट उंडावल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार तत्काल सतर्क हो गई है और उसने चार प्रभावित ‘पोल्ट्री फार्म’ (कुक्कुट पालन केंद्र) में लगभग 14,000 मुर्गियों को मारने और दफनाने तथा 340 अंडों को नष्ट करने के लिए सरकारी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि अगर 40 लाख मुर्गियां वास्तव में इस बीमारी के कारण मरी होतीं, तो उन्हें दफनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदने पड़ते, जो किसी की नजर से बच नहीं सकते थे और किसी न किसी कैमरे में कैद हो जाते।

अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी क्षेत्र के दो गांवों में हाल में फैले ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ (एच5एन1) के प्रकोप के बाद आंध्र प्रदेश में कुल 721 त्वरित प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

‘बर्ड फ्लू’ का पता सबसे पहले पश्चिमी गोदावरी जिले के वेलपुरु और पूर्वी गोदावरी जिले के कनुरू अग्रहारम में चला था।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *