बरेली (उप्र), 28 मार्च (भाषा) बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के पास उत्तराखंड में तीर्थयात्रा से लौट रही 14 वर्षीय किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पीड़िता फिलहाल एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना बृहस्पतिवार रात की है जब किशोरी अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ ट्रेन से यात्रा कर रही थी।
पीड़िता के पिता कुछ लेने के लिए बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतर गए, लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी और चढ़ने की कोशिश में वह फिसल गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शिकायत के हवाले से बताया पिता के ट्रेन में नहीं चढ़ पाने पर किशोरी भी चलती ट्रेन से कूद गई।
एसएसपी ने कहा, ‘‘किशोरी जहां कूदी वहां प्लेटफॉर्म नहीं था। उसी जगह एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।’’
पीड़िता को पहले बरेली जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी बिगड़ती हालत के कारण एक निजी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार आरोपी की उम्र करीब 50 साल है और वे अपराधी की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों के पास आई और आपबीती बताई। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचित किया गया और पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। उसके पिता भी अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी