बरेली (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक युवती ने सात वर्षीय लड़की की कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है।
एसपी (दक्षिण) अंबिका वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
तहरीर के अनुसार रामनगर के निवासी रामलखन ने आरोप लगाया कि उनकी सात साल की बेटी नैना रविवार शाम को गली में खेल रही थी, तभी मोहल्ले की युवती लाडो देवी (24) ने उसे कुछ चीज दिलाने के बहाने बुलाया और मीठी चीज में जहर मिलाकर खिला दिया।
तहरीर में कहा गया है कि नैना की मां ने लाडो को ऐसा करते हुए देख लिया और तुरंत नैना से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे कुछ कड़वी चीज खिलाई गई है।
तहरीर के अनुसार कुछ देर बाद नैना की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे आंवला के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोमवार को उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायतकर्ता रामलखन ने बताया कि उन्होंने पहले मामले को चुपचाप सहन करना ही उचित समझा, लेकिन सोमवार को जब वह अपनी बेटी का शव दफनाने रामगंगा जा रहे थे, तब आरोपी युवती और उसके घरवाले वहां आ गए और धमकाने लगे।
इसके बाद रामलखन ने आंवला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
आंवला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी युवती व उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द नोमान जोहेब
जोहेब