बरेली (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चालकों को स्मैक बेचने के आरोपी 25 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दबिश दी।
इस दौरान पुलिस ने एएनए मार्ग से रबर फैक्टरी के अन्दर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त खालिद (25) को पकड़कर उसके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख 16 हजार रुपये बतायी जा रही है।
खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह राजमार्ग पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों को स्मैक बेचता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की है।
भाषा सं. सलीम संतोष
संतोष