बरेली (उप्र), 22 मार्च (भाषा) बरेली जिले में शनिवार को ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मीरगंज क्षेत्र के परौरा गांव में सुबह करीब नौ बजे रमेश गंगवार के स्वामित्व वाले भट्ठे पर हुई जब श्रमिक काम कर रहे थे।
मीरगंज की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तृप्ति गुप्ता ने बताया कि पांच मजदूर मलबे में दब गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मलबे से श्रमिकों को बाहर निकाला लेकिन छोटे लाल (22) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी