बरेली (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) बरेली जिले में नवाबगंज क्षेत्र के एक जंगली इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी पर छापा मारा और देसी हथियारों एवं उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नवाबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने कहा कि यह छापेमारी ‘मिलिट्री इंटेलिजेंस’ (एमआई) की स्थानीय इकाई से मिली सूचना के आधार पर चलाये गये समन्वित अभियान का नतीजा थी।
मोदी ने बताया, ‘‘नौ अप्रैल को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने स्थानीय पुलिस को बालपुर गांव के पास जंगल में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टी की मौजूदगी की सूचना दी थी। इसके आधार पर एक विस्तृत रणनीति बनाई गई।’’
उन्होंने बताया कि रात करीब 9:10 बजे पुलिस, एसटीएफ-एसओजी का संयुक्त दल बताए गए स्थान की ओर बढ़ा और एक पेड़ के नीचे बंदूक बनाते समय एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरेली जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के बालपुर गांव निवासी भीमसेन उर्फ बबलू (45) के रूप में हुई है।
क्षेत्राधिकारी के अनुसार पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और औजार बरामद किए हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘हमने .315 बोर की तीन देसी पिस्तौल , .32 बोर की दो पिस्तौल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य घटक और उपकरण बरामद किए हैं।’’
पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार