श्रीनगर, 29 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आपत्तिजनक नारे लगाकर कानून-व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में फलस्तीन के समर्थन में रैली का आयोजन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले में बीरवाह के सोनपाह गांव में यौम-ए-कुद्स रैली के आयोजकों और उसमें भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यौम-ए-कुद्स या कुद्स दिवस को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय कुद्स दिवस के रूप में जाना जाता है। यह फलस्तीनियों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार को आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रैली के दौरान आयोजकों के निर्देश पर भारी भीड़ एकत्र हुई और उसने आपत्तिजनक नारे लगाए।
उन्होंने बताया कि नारे लगाकर आयोजकों ने कानून-व्यवस्था को कथित रूप से बाधित करने की कोशिश की और सोनपाह-बीरवाह मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे आमजन को परेशानी हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर बीरवाह थाने में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा
सिम्मी रंजन
रंजन