बजट से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा: अजित पवार |

Ankit
2 Min Read


मुंबई, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि कई बड़ी परियोजनाओं के लिए बजटीय आवंटन से राज्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिला है।


पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय बजट में मुंबई शहरी परिवहन परियोजना-3 के लिए 1,465 करोड़ रुपये और मुंबई मेट्रो परियोजना के लिए 1,673 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई में ‘इंटीग्रेटेड ग्रीन अर्बन मोबिलिटी’ परियोजना के लिए 652 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं।

बजट के आंकड़ों के अनुसार, शहर के लिए 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि आर्थिक क्लस्टर को जोड़ने के लिए 1,094 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति और विकसित राष्ट्र बनने की राह पर ले जाएगा। इससे महाराष्ट्र के बुनियादी ढांचे के विकास को मजबूती मिलेगी।’’

पवार ने पोस्ट में कहा कि पुणे मेट्रो को 837 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि मुला-मुथा नदी संरक्षण परियोजना को ‘जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी’ (जेएआईसीए) के तहत 230 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर, जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, को 4,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे – प्रशिक्षण संस्थान के लिए अतिरिक्त 126 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं।

पवार ने कहा कि बजट में ग्रामीण संपर्क के विकास के लिए 683 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महाराष्ट्र एग्रीबिजनेस नेटवर्क मैग्नेट प्रोजेक्ट’ के लिए 596 करोड़ रुपये और राज्य में ऊर्जा संरक्षण और लिफ्ट सिंचाई कार्यों के लिए 186 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *