हैदराबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) बंगाल वारियर्ज ने बृहस्पतिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के करीबी मुकाबले में यूपी योद्धाज को 32-29 से शिकस्त दी।
बंगाल वारियर्ज के लिए मनिंदर सिंह, सुशील काम्ब्रेकर और नितिन धनखड़ ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि यूपी योद्धाज के लिए भरत ने 13 अंक जुटाये।
हाफ टाइम तक बंगाल की टीम 12-11 की बढ़त बनाये थी। यह वारियर्जकी सत्र की पहली जीत है।
वहीं शाम को हुए मैच में विनय के शानदार सुपर 10 की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-25 से शिकस्त दी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर