बंगाल में गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? देश की राजधानी में हुई पार्टी की बड़ी बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा |

Ankit
5 Min Read


नई दिल्ली : West Bengal Election Latest Updates कांग्रेस नेतृत्व ने बुधवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ मंथन किया, जिसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में खुद को मजबूत करेगी। हालांकि, पार्टी ने गठबंधन को लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं किया है।राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष शुभांकर सरकार, वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, दीपा दासमुंशी और कई अन्य नेता शामिल हुए।


Read More : Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce News: धनश्री और चहल के तलाक पर आज लगेगी मुहर? कोर्ट सुनाएगा अपना अंतिम फैसला, युजवेंद्र पत्नी को देंगे इतने करोड़ रुपए

West Bengal Election Latest Updates राहुल ने बैठक के बाद नेताओं के साथ अपनी तस्वीर साझा करते अपने व्हाट्सएप चैनल पर कहा, ‘आज इंदिरा भवन, नयी दिल्ली में हमारे पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेतृत्व के साथ मेरी सार्थक चर्चा हुई। फोकस स्पष्ट था-जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करना और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस बंगाल की आकांक्षाओं की आवाज बनने का प्रयास करेगी। बैठक के बाद मीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बैठक में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेताओं ने अपनी बात रखी और नेतृत्व के साथ प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा, “राज्य और केंद्र सरकार की खामियों के चलते आज पश्चिम बंगाल की जनता नाराज है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की एक अहम भूमिका बनती है और इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से पश्चिम बंगाल के लोगों की नुमाइंदगी करने को तैयार हैं।”

Read More : Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम से अन्नदाता सीख रहे खेती करने की उन्नत तकनीक, सीतापुर कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों ने किया भ्रमण 

मीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग चाहते हैं कि राज्य में कांग्रेस पार्टी मजबूत भूमिका निभाए, इसलिए ‘हम उनकी आवाज और उनके मुद्दे सड़क पर उतरकर उठाएंगे।’ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा, ‘अभी हम अपनी पार्टी को मजबूत करने और बंगाल के लोगों की आवाज पेश करने के लिए खुद को मैदान में उतार रहे हैं। चुनाव बहुत दूर हैं… जब समय आएगा, हम देखेंगे।” ‘अभी बंगाल की जनता, युवा, बेरोजगार लोग चाहते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत भूमिका निभाए। अभी हम सभी 294 सीट पर अपनी संगठनात्मक तैयारी करेंगे। मैंने हमेशा यही कहा है।’ कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल का पिछला विधानसभा चुनाव वाम दलों के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि, उसे कोई सीट हासिल नहीं हुई थी।


कांग्रेस ने बंगाल चुनाव के लिए क्या रणनीति बनाई है?

कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह सभी 294 विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी को मजबूत करेगी।

West Bengal Election में कांग्रेस गठबंधन करेगी या अकेले चुनाव लड़ेगी?

फिलहाल कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है, इस पर बाद में विचार होगा।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस किन मुद्दों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है?

कांग्रेस का फोकस लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने और राज्य सरकार की खामियों को उजागर करने पर है।

West Bengal Election के लिए कांग्रेस की बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?

बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, शुभांकर सरकार समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

पिछले West Bengal Election में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थीं?

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी, उसने वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *