कोलकाता, 27 अक्टूबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य को एक महिला पत्रकार के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया।
महिला पत्रकार ने दावा किया था कि जब वह कोलकाता में भट्टाचार्य के आवास पर उनका साक्षात्कार लेने पहुंची थी, तो भट्टाचार्य ने उनके सामने अनुचित प्रस्ताव रखा और उन्हें गलत तरीके से छुआ।
हालांकि, भट्टाचार्य ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने दावा किया था कि उक्त महिला पत्रकार पहले भी कई बार उनके आवास पर उनका साक्षात्कार लेने आई थी।
माकपा की प्रदेश समिति ने एक बयान में कहा कि पार्टी इस तरह के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेती है।
बयान में कहा गया है कि इन आरोपों ने लोगों के बीच पार्टी की छवि को प्रभावित किया है और भट्टाचार्य को माकपा की सदस्यता से “निलंबित” कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है, “महिला पत्रकार की शिकायत पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति के पास भेज दी गई है। समिति की सिफारिशों के आधार पर भावी कदम उठाए जाएंगे।”
माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि भट्टाचार्य के कथित यौन दुर्व्यवहार से एक समाचार पोर्टल की पत्रकार आहत हुई और उसने पार्टी से शिकायत की।
उन्होंने कहा, “आरोप बहुत गंभीर हैं और पार्टी ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करती।”
सलीम ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भट्टाचार्य ने घर पर साक्षात्कार क्यों दिया।
भट्टाचार्य दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के विधायक रह चुके हैं। वह 2024 के उपचुनाव में बारानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
भाषा पारुल नरेश
नरेश