बंगाल को व्यापार सम्मेलन में 4.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले:ममता |

Ankit
2 Min Read


कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान राज्य को 4.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।


उन्होंने कहा कि राज्य निवेशकों के लिए ‘प्रमुख गंतव्य’ बना हुआ है।

बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के समापन सत्र में बनर्जी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में 212 समझौता ज्ञापनों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए, जो निवेश स्थल के रूप में राज्य की क्षमता को उजागर करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हमें 4,40,595 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे पश्चिम बंगाल में रोजगार के हजारों अवसर उत्पन्न होंगे।’’

बनर्जी ने कहा कि बीजीबीएस 2025 को मिली ‘जबरदस्त प्रतिक्रिया’ बंगाल की ‘बढ़ती आर्थिक क्षमता’ का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने 2011 से अपनी सरकार के विकास प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों ने राज्य में 1.72 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठने में मदद की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बुनियादी ढांचे, उद्योग और सामाजिक कल्याण पर हमारे निरंतर ध्यान ये परिणाम आएं।’’

बीजीबीएस 2023 संस्करण में बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल को 3.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रिलायंस इंडस्ट्रीज की निवेश प्रतिबद्धता रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दशक के अंत तक राज्य में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया है।

शिखर सम्मेलन में अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुईं, जिनमें कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में आईटीसी द्वारा कृत्रिम मेधा के लिए एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का अनावरण भी शामिल है।

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सालबोनी में 1,600 मेगावाट की बिजली परियोजना विकसित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

भाषा निहारिका रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *