कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने रविवार को बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर पासपोर्ट के दुरुपयोग से निपटने के लिए इनके सत्यापन और वितरण की पूरी व्यवस्था में बदलाव करने का आग्रह किया है।
कोलकाता पुलिस ने हाल ही में फर्जी पासपोर्ट के गिरोह का पर्दाफाश किया और इसमें कथित संलिप्तता के लिए कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में उन्होंने सॉफ्टवेयर संबंधी मुद्दों का भी जिक्र किया है और पुलिस अधीक्षकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से सत्यापन प्रक्रिया संचालित करने का विचार पेश किया है।
कुमार ने बताया, ‘‘हमने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पासपोर्ट सत्यापन प्रणाली को मजबूत करने का अनुरोध किया है। हमने एक नई प्रणाली का प्रस्ताव दिया है, जिसमें जिला खुफिया शाखा (डीआईबी), स्थानीय पुलिस थाना और वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी।’’
कुमार ने कहा, ‘‘पत्र में हमने डाकघरों के माध्यम से पासपोर्ट वितरण के बारे में भी अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। सभी एजेंसियों को इन कमजोरियों को दूर करने के लिए सहयोग करना चाहिए। हमारा उद्देश्य दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रणाली को मजबूत करना है।’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश