टैलाहैसी (अमेरिका), 17 अप्रैल (एपी) फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को हुई गोलीबारी के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना के जानकार एक व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को यह जानकारी दी।
गोलीबारी की इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, हालांकि तत्काल यह नहीं पता चल पाया है कि उन्हें कितनी गंभीर चोट पहुंची है। वहीं, हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में भी कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिल पाई है।
व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर ‘एपी’ को उक्त जानकारी दी है।
एपी प्रीति वैभव
वैभव