नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 174 करोड़ रुपये हो गया। अस्पताल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन से उसे मदद मिली है।
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 124 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
फोर्टिस हेल्थकेयर ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,657 करोड़ रुपये थी।
फोर्टिस हेल्थकेयर के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा, ‘‘ हमारे प्रदर्शन का मुख्य आधार अस्पताल व्यवसाय बना हुआ है, जो वर्तमान में हमारी एकीकृम कर पूर्व आय में करीब 84 प्रतिशत का योगदान देता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका