फुटबॉल मैच से पहले भयानक हादसा.. आतिशबाजी के कारण 25 से ज्यादा लोग झुलसे, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश |

Ankit
3 Min Read


Kerala Football Match Accident: मलप्पुरम, केरल। केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल मैच से पहले एक भयानक हादसा हो गया। दरअसल, मैच से पहले हुई आतिशबाजी के कारण 25 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, आतिशबाजी के दौरान चीनी पटाखें मिसफायर होने के कारण दर्शकों के स्टैंड में जा गिरे जिससे वहां धमाकों के चलते दर्शक उनकी चपेट में आ गए।


Read More: Unique marriage: शादी के बाद हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, दूल्हे के परिवार ने बेटी जैसे दिया बहू को सम्मान 

बता दें कि, अरीकोड के थेरट्टम्मल में सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजी मावुर के बीच मुकाबला होना था। आयोजकों ने मैच शुरू होने से पहले आतिशबाजी का इंतजाम कर रखा था। इसी दौरान पटाखों का एक डिब्बा अचानक चिंगारी के पास गिर गया। इससे पटाखों में आग लग गई और वे अनियंत्रित होकर फटने लगी,  इसी दौरान कुछ पटाखे दर्शकों के बीच जा गिरे, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

Read More: Terror of stray dogs in raipur: रायपुर में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को नोचा, शरीर में हुए सैकड़ों छेद 

हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। स्थिति नियंत्रण में आने पर फाइनल मैच खेला गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अरीकोड पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।


Kerala Football Match हादसा कैसे हुआ?

आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा दर्शकों के बीच गिर गया, जिससे 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Kerala Football Match हादसे में घायलों की स्थिति कैसी है?

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

क्या मैच रद्द कर दिया गया था?

नहीं, स्थिति नियंत्रण में आने के बाद फाइनल मैच खेला गया।

Kerala Football Match की यह घटना कहां हुई?

यह हादसा केरल के मलप्पुरम जिले में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ।

मैच में कौन-कौन सी टीमें खेल रही थीं?

मैच यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजी मावुर के बीच था।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *