मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में एक फिल्म निर्माण कंपनी के प्रमुख के खिलाफ एक सहकर्मी के साथ पिछले कुछ वर्षों में कई बार बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय शिकायतकर्ता कंपनी में निदेशक है और उसने आरोप लगाया है कि आरोपी ने बैठकों की आड़ में कई बार उसका यौन शोषण किया तथा उसे सामूहिक बलात्कार की धमकी भी दी।
अधिकारी ने कहा, “शिकायत के अनुसार, जब आरोपी को पता चला कि महिला शादी करने की योजना बना रही है, तो वह नाराज हो गया। शिकायकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ गृह मंत्रालय का रुख करने का भी दावा किया है।”
अधिकारी के मुताबिक, शिकायकर्ता ने पिछले महीने अंबोली पुलिस थाने से संपर्क किया और जांच के बाद रविवार को फिल्म निर्माण कंपनी के चेयरमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 72 (2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा का अपमान), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश