मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की शिकायत पर मुंबई में एक यूट्यूब चैनल के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिश्रा ने उन्हें बदनाम करने और ‘महाकुंभ वायरल गर्ल’ मोनालिसा भोसले के साथ उनकी फिल्म को रोकने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया था। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह प्राथमिकी उपनगरीय मुंबई के अंबोली थाने में दर्ज की गई, जहां मिश्रा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हाल ही में मिश्रा ने माला बेचने वाली भोसले के साथ ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नामक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। भोसले प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अपनी आकर्षक उपस्थिति से चर्चा में आई थीं।
अंबोली थाने के एक अधिकारी के अनुसार, शिकायत में नामित पांच लोगों ने मिश्रा पर फिल्म के बजट और अन्य मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि उनमें से एक ने दावा किया कि मिश्रा द्वारा निर्देशित कोई भी फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई है और वह 16 वर्षीय भोसले का करियर ‘बर्बाद’ कर देंगे।
मिश्रा ने पांचों लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया और जोर देकर कहा है कि उन्होंने उनकी छवि खराब करने के लिए एक समूह बनाया है।
उन्होंने कहा, ‘ये लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ झूठी और गलत खबरें फैला रहे हैं। वे नहीं चाहते कि मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ बने।’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश