फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट |

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली: Today Weather Update हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में आज बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदान और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।


Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

Today Weather Update वहीं, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। इन क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में भी हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा और अगले पांच दिन तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

तापमान में उछाल: 7 शहरों का पारा 30 डिग्री पार

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से पहले प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी उछाल देखने को मिला है। इस समय सात शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। बिलासपुर में पारा 34.6 डिग्री और ऊना में 34.4 डिग्री तक पहुंच चुका है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री ज्यादा हो गया है।

Read More: Drugs Seized In UP: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, एक किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ किया जब्त, करोड़ों में आंकी गई कीमत 

बिलासपुर का तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री ज्यादा, यानी 34.6 डिग्री सेल्सियस, शिमला का तापमान 23.0 डिग्री (5.6 डिग्री ज्यादा), सुंदरनगर का तापमान 32.2 डिग्री (5.6 डिग्री ज्यादा) और सोलन का तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस (नॉर्मल से 5.7 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया है।

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

मार्च में बारिश-बर्फबारी में कमी

मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी हुई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मौसम सूखा रहा। इस वजह से 26 मार्च तक प्रदेश में सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। सामान्य रूप से मार्च में 100.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार केवल 75.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।


हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी कब होगी?

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में आज बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।

क्या हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी?

आज हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

क्या तापमान में उछाल आया है?

हिमाचल प्रदेश के सात शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है, जिसमें बिलासपुर का तापमान 34.6 डिग्री और ऊना का 34.4 डिग्री दर्ज किया गया है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *