नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांच की चूड़ियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद को आधुनिक तकनीक और नीतिगत समर्थन से वैश्विक उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने यह टिप्पणी यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को अतुल चतुर्वेदी की किताब ‘सियाहत मेरी स्याही से’ के विमोचन कार्यक्रम में की।
एक बयान के मुताबिक, थरूर ने कहा कि यह किताब देश के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) क्षेत्र की क्षमता और वैश्विक विस्तार की संभावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है।
उन्होंने कहा, “फिरोज़ाबाद जैसे पारंपरिक कारीगरी केंद्रों को आधुनिक तकनीक और नीतिगत समर्थन के साथ वैश्विक उत्पादन हब के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे भारतीय कारीगरों को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।”
भाषा नोमान नोमान प्रशांत
प्रशांत