नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 12.22 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 4,194 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 19.30 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.31 गुना अभिदान मिला।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपये मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। इस तरह कुल निर्गम आकार 4,194 करोड़ रुपये है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम