फर्जी आईपीएस अधिकारी को 14 दिनों के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Ankit
3 Min Read


गाजियाबाद, 21 नवंबर (भाषा) खुद को सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बताकर एक पुलिस उपायुक्त के कर्मचारियों पर अपने सहयोगी के खिलाफ कार्यवाही बंद करने के लिए कथित रूप से दबाव बनाने और धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार रात को खुद को मणिपुर कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बताने वाले अनिल कटियाल (68) और उसके सहयोगी विनोद कपूर (69) को क्रमश: दिल्ली और गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक कटियाल वित्तीय लाभ कमाने और अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से अपनी असली पहचान छिपा रहा था। दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

फर्जी आईपीएस अधिकारी ने पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नीरज राठौर को धमकाया था, जिन्होंने साहिबाबाद थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अपनी प्राथमिकी में राठौर ने कहा कि 14 नवंबर को उनके आधिकारिक मोबाइल फोन नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को मणिपुर कैडर के 1979 बैच का सेवानिवृत्त आईपीएस अनिल कटियाल बताया और कहा कि वर्तमान में वह गृह मंत्रालय (एमएचए) में सलाहकार के रूप में तैनात हैं।

कटियाल ने राठौर को बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने विनोद कपूर नामक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है और उसे एक अक्टूबर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने कहा था कि फोन कॉल के दौरान, कटियाल ने राठौर को भी धमकाया एवं दावा किया कि वह इंदिरापुरम पुलिस के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(1) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा देगा और इसमें शामिल पुलिस अधिकारी सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी बिताएंगे।

उन्होंने कहा कि कटियाल ने कथित तौर पर राठौर पर कपूर के खिलाफ कार्यवाही बंद करने का दबाव बनाया। तब पुलिस ने कटियाल और कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ।

पाटिल ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस मामले में आरोपी कपूर ने इंदिरापुरम थाने में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रमोद हुड्डा को भी इसी तरह की धमकियां दी थीं ।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *