फरीदाबाद, 12 अप्रैल (भाषा) होडल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरेन्द्र सिंह के बेटों पर हमला करने के आरोप में जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम की है जब विधायक का छोटा बेटा विशाल सेक्टर-28 स्थित ‘एनी टाइम फिटनेस’ जिम गया था।
पुलिस ने बताया कि डंबल रखने को लेकर विशाल और जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना के बीच बहस हो गई। इसके बाद चपराना ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और उन्होंने विशाल को कथित तौर पर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की।
विशाल ने भी अपने बड़े भाई जगप्रिय को बुला लिया जो अपने कुछ दोस्तों के साथ जिम पहुंचा। पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने जगप्रिय से भी मारपीट की।
पुलिस के अनुसार चपराना ने आरोप लगाया कि विशाल ने करीब 15 लोगों को बुलाया और पिस्तौल लहराई।
उसने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ जातिगत टिप्पणी भी की।
सूचना मिलने पर विधायक हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और अपने बेटों को बादशाह खान अस्पताल ले गए। दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं।
पुलिस ने बताया कि विशाल की शिकायत के आधार पर चपराना और उसके दोस्त अमन, दीपक, निशांत हनी और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।
भाषा खारी संतोष
संतोष