फरीदाबाद, दो अप्रैल (भाषा) सूरजकुंड-अनखीर मार्ग पर सेक्टर-21 सी में बुधवार सुबह चार वाहनों की टक्कर में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला का पति भी घायलों में शामिल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि घटना के बाद सूरजकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई और जान गंवाने वाली महिला की पहचान सेक्टर-23 निवासी स्वर्णा त्रिपाठी (28) के रूप में हुई। वह अपने पति शिवांकर त्रिपाठी के साथ सेक्टर-21 सी स्थित जिम जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि स्वर्णा एक सामाजिक संगठन संचालित करती थी और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, टक्कर में स्वर्णा, उनके पति शिवांकर, स्कूल बस के चालक मनमोहन सिंह, परिचालक मिथुन और महिला सहायिका भारती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्वर्णा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत