फरार व्यवसायी के बेटे को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया |

Ankit
2 Min Read


मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में वांछित व्यवसायी के बेटे को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को 33 वर्षीय मनोहर अरुणाचलम को गिरफ्तार किया जो फरार आरोपी उन्नतन अरुणाचलम का बेटा है।

उन्होंने बताया कि यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है।

इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता और रियल एस्टेट डेवलपर धर्मेश पौन सहित तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि मनोहर ने कथित रूप से अपने पिता उन्नतन अरुणाचलम उर्फ अरुण भाई की फरार होने में मदद की थी। जांच में पता चला है कि पिता के फरार होने से पहले वह उनके साथ था।

ईओडब्ल्यू अधिकारी पिछले कई दिनों से उन्नतन अरुणाचलम की तलाश कर रहे हैं और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

ईओडब्ल्यू के अनुसार, बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता ने कथित तौर पर सौर पैनल के व्यवसायी उन्नतन अरुणाचलम को 50 करोड़ रुपये दिए थे ।

अरुणाचलम ने कथित तौर पर इस 50 करोड़ रुपये में से 33 करोड़ रुपये दो निजी ट्रस्टों में जमा किए ताकि लाभ अर्जित किया जा सके।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *