फडणवीस, शरद पवार ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी

Ankit
2 Min Read


मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार समेत महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं ने दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।


देशभक्ति पर आधारित ‘शहीद’, ‘उपकार’ एवं ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय के बाद ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए मनोज कुमार का वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं से मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मैं दिग्गज अभिनेता ‘भारत कुमार’ को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाई और भारतीय सामाजिक जीवन के बारे में जागरुकता पैदा की।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज भी, ‘मेरे देश की धरती’ गीत हर स्वतंत्रता दिवस पर गर्व के साथ सुना जाता है। उनकी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ ने विदेशों में कई रिकॉर्ड बनाए। ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘उपकार’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों ने कई सामाजिक मुद्दों को सभी के सामने रखा।’’

उन्होंने कहा कि कुमार ने अपनी सभी फिल्मों से देशभक्ति और राष्ट्रवाद का संचार किया और उनका निधन अपूरणीय क्षति है।

राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कुमार के निधन पर दुख प्रकट किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘वह देशभक्ति वाली फिल्मों और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते थे। उनके गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ की पंक्तियां भारतीय संस्कृति की महान परंपरा का परिचय देती हैं, आज भी जहन में गूंजती हैं।’’

वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत सरकार ने कुमार को पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा में एक महान युग का अंत हो गया है।

भाषा खारी शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *