नागपुर, सात फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के उपाध्यक्ष हुन किम के साथ बैठक कर मराठवाड़ा जल ग्रिड और नार-पार गिरना नदी जोड़ो परियोजनाओं पर चर्चा की।
यह बैठक यहां फडणवीस के रामगिरी आवास पर हुई।
बैठक के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी।
नागपुर जिला सूचना कार्यालय (डीआईओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि फडणवीस ने मराठवाड़ा जल ग्रिड और नार-पार गिरना नदी जोड़ो परियोजनाओं, दमनगंगा-एकदारे-गोदावरी परियोजना और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गुणवत्ता प्रबंधन परियोजना के वित्तपोषण पर चर्चा करने के लिए एआईआईबी और कोरियाई एक्जिम बैंक के साथ बैठक की।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष