फडणवीस को पूर्णकालिक गृह मंत्री नियुक्त करना चाहिए: कांग्रेस |

Ankit
3 Min Read


मुंबई, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने बीड जेल में दो गिरोहों के बीच कथित झड़प को लेकर सोमवार को भाजपा नीत महायुति सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गृह विभाग किसी ‘‘पूर्णकालिक’’ गृह मंत्री को सौंप देने की मांग की।


जेल में कैदियों के बीच संघर्ष की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण जेल भी अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं।

सपकाल ने कहा, ‘‘बीड की सड़कों पर जारी गैंगवार जेल तक पहुंच गई है। पुलिस और गृह विभाग क्या कर रहे हैं? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग का प्रभार छोड़ देना चाहिए और पूर्णकालिक गृह मंत्री नियुक्त करना चाहिए।’’

इससे पहले दिन में, भाजपा विधायक सुरेश धस ने दावा किया कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में बीड जिला जेल में बंद वाल्मीक कराड पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया।

धस ने कहा कि कराड और सह-आरोपी सुदर्शन घुले पर कथित हमला जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत के लिए आवंटित कमरे से फोन करने को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ था।

जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने धस के दावे का खंडन करते हुए स्वीकार किया कि न्यायिक हिरासत में बंद दो कैदियों के बीच उस समय झगड़ा हुआ था जब वे फोन करने के लिए कैदियों के लिए आवंटित कमरे में एकत्र हुए थे।

सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र और विशेषकर बीड में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति महायुति शासन के तहत काफी खराब हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी हावी हो रहे हैं और कानून का शासन लगभग गायब है। बीड की सड़कों पर होने वाली गैंगवार वाल्मीक कराड और गिट्टे गिरोहों के बीच जेल तक पहुंच गई है।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि रेत खनन, भूमि सौदे, पवन ऊर्जा, जुआ, शराब और कोयला माफिया सरकार के संरक्षण में उभरे हैं।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *